CG – 2% महंगाई भत्ता से कर्मचारी संतुष्ट नहीं, सभी मांगों पर विचार हो, 22 अगस्त की हड़ताल होगी : फेडरेशन

2% महंगाई भत्ता से कर्मचारी संतुष्ट नहीं, सभी मांगों पर विचार हो, 22 अगस्त की हड़ताल होगी : गजेंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर
जगदलपुर। मुख्यमंत्री के द्वारा की गई 2% महंगाई भत्ता कीवघोषणा से हम कर्मचारी संतुष्ट नहीं होंगे। हमारी मांग देय तिथि से दिए जाने को लेकर हुई है। और हमारा एरियर्स राशि को जमा किया जाय। हमे हर बार अनदेखा कर प्रदेश के लाखों कमचारियों के साथ धोखा दिया गया है।
इनके आश्वासन से हम संतुष्ट नहीं हैं। हड़ताल होकर रहेगी। अब हम दिग्भ्रमित होने वाले नहीं फेडरेशन का आंदोलन तिथि यथावत रहेगी हड़ताल में कोई किंतु परंतु नहीं होगा।यह 2% देकर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। आप सभी हमेशा की तरह मुश्तेज होकर डटे रहकर आंदोलन को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना योगदान देवे।