जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Accident News- हाईवे हादसा: नेशनल हाईवे पर भीषण टक्कर, बस से भिड़ी बाइक, युवक ने मौके पर तोड़ा दम….

रायपुर: राजधानी रायपुर से भिलाई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे में एक बाइक सवार बस से टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शनिवार रात कुर्बान अली (21) अपनी स्पोर्ट बाइक से तेज रफ्तार में पावर हाउस की तरफ आ रहा था, तभी बस से टकरा गया।

मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। चंद्रा मौर्या चौक के पास बाइक की स्पीड ज्यादा थी इसी बीच आगे जा रही बस ने भी अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे कुर्बान की बाइक का बैलेंस बिगड़ा और यह हादसा हुआ। घटना में उसकी गर्दन टूट गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

सिर बस से टकराने से गर्दन टूटी

पुलिस के मुताबिक वह भिलाई वार्ड 7 कृष्णा नगर का रहने वाला है। बस के अचानक खड़े होने से कुर्बान अली संभल नहीं पाया और वो सीधे बस के पीछे जा घुसा। उसका सिर सीधे बस से टकराया और उसकी गर्दन टूट गई। इससे वो वहीं ढेर होकर गिर गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। इससे पहले की पुलिस आती लोग उसे ऑटो में बैठाकर सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मर्चुरी में रखवाया गया शव

परिजनों ने बताया कि उन लोगों को रात 8 बजे पता चला कि कुर्बान अली का एक्सीडेंट हो गया है। वो लोग तुरंत वहां पहुंचे। वो लोग कुर्बान को लेकर सुपेला अस्पताल जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कुर्बान को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें :-  CG News- छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से जमीनी स्तर पर पहुंची राहत: सुशासन तिहार बना खुशहाली का पर्व, भटगांववासियों को मिली बड़ी सौगात…

घर के इकलौता कमाने वाला शख्स था कुर्बान अली

बड़े भाई ने बताया कि कुर्बान जेसीबी ऑपरेटर था। घर का इकलौता कमाने वाला लड़का था। उसके ऊपर बहन और मां के साथ पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। बस चालक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली है। परिजनों ने मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए, जिससे परिजनों का जीवन यापन हो सके।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button