जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Accident- दर्दनाक सड़क हादसा: छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मदद के इंतजार में गई जान….

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर जमीन पर गिरे। मामला देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मूंगिया पंचायत सचिव छबि नायक की जान गई है। वहीं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक और मुखागुड़ा निवासी महेश कश्यप की मौत हुई है। दो लोग एक ही जगह के रहने वाले थे, जबकि तीसरा साथी अलग गांव का था।

मौके पर तड़पते रहे घायल, मदद के इंतजार में गई जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से निकले थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों की सांसें चल रही थीं।

तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया। एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कार चालक हादसे के बाद मौके से भागा

हादसे के बाद कार चालक घायलों को तड़पता छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने वाहन की नंबर प्लेट (CG23N6737) के आधार पर आरोपी की पहचान की। उसे हिरासत में ले लिया गया। कार को भी जब्त कर लिया गया है।

स्थानीय सुविधाओं की कमी बनी मौत की वजह

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल के सबसे नजदीकी अस्पताल अमलीपदर में एम्बुलेंस सेवा ही उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में देवभोग से 17 किलोमीटर दूर से एम्बुलेंस बुलाई गई, जिसे आने में देर हुई और तीनों घायल दम तोड़ बैठे।

यह भी पढ़ें :-  Mahtari Vandan Yojana : पात्र महिलाओं को 01 मार्च 2024 से मिलेगा लाभ

देवभोग में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, आंकड़े चिंताजनक

पुलिस के अनुसार, पिछले 17 महीनों में सिर्फ देवभोग क्षेत्र में सड़क हादसों में 34 लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए एक चेतावनी है कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और आपात सेवाओं की स्थिति बेहद गंभीर है।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button