जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG – NHM कर्मचारी संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन में पहुंचे अधिवक्ता चितरंजय पटेल…

NHM कर्मचारी संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन में पहुंचे अधिवक्ता चितरंजय पटेल

आंदोलन की सफलता के लिए आमजन का समर्थन जरूरी… अधिवक्ता चितरंजय

नया भारत डेस्क। आंदोलन की सफलता के लिए जन समर्थन अपरिहार्य है क्योंकि जन आंदोलन से समग्र समाज आपके साथ खड़ा होता है और सरकार आपकी बात मानने के लिए बाध्य होती है, यह बात कहते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि)के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज लोगों के स्वास्थ्य सेवा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी धरातल पर पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं फिर भी लंबे समय से उनके प्रति सरकार की बेरुखी उचित नहीं होने के साथ जनहित में भी नहीं है,इसलिए सरकार से आग्रह है कि NHM कर्मचारी संघ के मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए उनके हित में अविलंब निर्णय ले। आज छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, छ ग़ ड्राइवर महा संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के साथ संगठन के लोग मौजूद रहकर आंदोलन को समर्थन दिया।

आज NHM कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय लहरे, विनोद राठौर, संगीता चंदेल,दीपक तिवारी आदि पदाधिकारियों के साथ जिले भर से बड़ी संख्या में कर्मचारी गण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर अनिश्चित कालीन आंदोलन में शामिल हुए।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button