जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG – गजब का अस्पताल : बाहर के कमरों में पंखा-लाइट सब, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन…..

बिलासपुर। जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला का डिलीवरी के लिए ऑपरेशन चल रहा था, तभी अचानक बिजली गुल हो गई। अस्पताल में जनरेटर या इनवर्टर की सुविधा नहीं होने की वजह से डॉक्टरों को मजबूरन मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी करानी पड़ी।

वहीं तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र की इस लापरवाही से अब लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना व्यवस्था की लापरवाही और बदहाली को उजागर करती है। स्वास्थ्य केंद्र में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था नहीं होने से मरीजों की जान जोखिम में पड़ी।

यह पहली बार नहीं है, जब बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। बीते कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल में महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो गई थी। अस्पताल में जनरेटर या इनवर्टर की सुविधा नहीं होने की वजह से डॉक्टरों को मजबूरन मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करना पड़ा था।

CMHO डॉ. शुभा गरेवाल ने बताया कि सुबह से ही डीईओ कट जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित थी, जिसकी शिकायत उपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई। उसके बाद भी बिजली की समस्या लगातार बनी रही। समस्या की गंभीरता को देखते हुए बिजली कर्मी एई रचित दुवा को जानकारी दी। डिलवरी रूम का इनवर्टर कनेक्शन लाइन का ही डीईओ कटा हुआ था, जिसके बाद रात 7:30 बजे बिजली आई। उसके बाद गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी बार्डमें लाया गया, जिसके बाद कई बार बिजली बंद हुई, फिर भी महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि पिछले माह 70-80 डिलीवरी हुई और इस माह अब तक 34 डिलीवरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :-  युक्तियुक्तकरण का असर : कमकासुर में अब लगने लगे क ख ग घ… के सुर….

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button