CG – रक्त दान जीवन दान – पुष्पलता सन्नी यादव छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज ने कृष्णजन्माष्टमी पर किया रक्तदान भारी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल मेधावी विद्यार्थियों को भी किया गया सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

जांजगीर मुलमुला//कहते हैं सबसे बड़ा दान रक्त दान होता हैं जिससे ई इंसान की जान बचाई जा सकती हैं किसी भी व्यक्ति का जीवन अमूल्य होता है और यदि उस समय रक्त की आवश्यकता होने पर हमारे द्वारा किया गया रक्त दान किसी को जीवनदान दे सकता हैं । उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज द्वारा श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह के अवसर पर पामगढ़ जनपद सदस्य पुष्पलता सन्नी यादव ने व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास यदि करना है तो उनमें आधी आबादी यानी महिलाओं की सहभागिता जरूरी है। मैं इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को जिन्होंने अपने-अपने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए उन्हें बधाई देने के साथ कहना चाहूँगी कि शिक्षा से बड़ा कोई भी हथियार आज की दुनिया में नहीं है, इसलिए शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए आप शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहे।
समाज के अध्यक्ष जवाहर यादव ने रक्तदान के लिए युवाओं की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है क्योंकि आज की दुनिया में सिकलसेल और थैलेसिमिया से पीडि़त बच्चों एवं व्यक्तियों के लिए उनके शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता के अनुसार सप्ताह,पन्द्रह दिन,महीने या तीन महीने में रक्त की आवश्यकता होती है,उसमें यह योजना कारगार साबित होगी। छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज केंद्र पामगढ़ पंजीयन क्रमांक 1531 श्री कृष्ण जन्माष्टमी ग्राम झलमला में मनाया गया इस शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जनपद सदस्य पंच सरपंच का सम्मान किया गया रक्तदान कार्यक्रम में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,35 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन किशोर यादव,जवाहर यादव,दिलचंद यादव लल्लू यादव,विक्की यादव अश्वनी यादव लक्ष्मण यादव के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में मुलमुला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ और ग्राम के सरपंच काशीराम निर्मलकर शामिल हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ ग्राम झलमला में मनाया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जवाहर यादव, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष दिलचंद यादव उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, सचिव रमेश यादव, कोषाध्यक्ष पुनाऊ राम यादव, सहसचिव रामकुमार यादव,कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी कुमार यादव, महासचिव किशन लाल यादव, प्रवक्ता सन्नी यादव संगठन सचिव,कृष्णा यादव मुकेश कुमार,राम कुमार यादव,सलाहकार इतवारी यादव,बद्री यादव गणपत यादव, इकाई प्रभारी महेंद्र यादव रोहित यादव, अशोक यादव देवनारायण यादव,मोती यादव होरीलाल यादव, गोलन यादव,पारस यादव,वसंत यादव,पुष्प लता यादव सुशीला यादव, संगीता यादव शारदा यादव, मनोज यादव किशोर यादव अर्जुन यादव, विनोद यादव,छवि, विक्की यादव अशोक यादव,पुरुषोत्तम यादव,रवि यादव, मुन्ना यादव, गंगाराम यादव,भोला यादव दिनेश यादव भुजबल यादव,लक्ष्मण यादव, शिवकुमार यादव रामकुमार यादव महावीर यादव आनंद यादव हजारीलाल यादव शगुन यादव, तपोधन यादव,अवधेश यादव जागेश्वर यादव मन्नू यादव ओम प्रकाश यादव राज कुमार यादव कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 10 वीं और 12 वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिनमें कक्षा 12 वीं से योगेंद्र कुमार यादव पिता छोटे लाल यादव पामगढ़ भीमेश्वर यादव पिता मुकेश कुमार यादव बारगांव, कुमारी शिवानी यादव इतवारी यादव ब्यासनगर कुमारी भीमेश्वरी यादव पिता मुकेश कुमार यादव बार गांव कक्षा आशिष कुमार यादव पिता मिठाई लाल यादव मेंऊ कक्षा, कुमारी ऊषा यादव पिता गोरेलाल यादव कोरबा,कुमारी अंक्षीका यादव पिता करण यादव कवर्धा,कुमारी पूजा यादव पिता फागूराम यादव कोरबा, कुमारी अनीता यादव पिता स्व नंदलाल यादव ओम यादव पिता राजू यादव ठठारी कक्षा, कुमारी माही यादव पिता स्व. दुर्गेश कुमार यादव बिलासपुर कक्षा, कुमारी मेघा यादव पिता उत्तम यादव पामगढ़ कक्षा, कुमारी साक्षी यादव पिता परसराम यादव ओखर कक्षा देव ऋषि यादव पिता संजय यादव बिलासपुर कक्षा, कुमारी नेहा यादव पिता शंकर लाल यादव ठठारी धनराज यादव पिता पुनाऊ राम यादव रसौटा कक्षा 10वीं से कुमारी श्वेता यादव पिता छोटे लाल यादव पामगढ़ गौरव कुमार यादव पिता स्व. सनत कुमार यादव झलमला,सरगांव यश कुमार यादव पिता मुकेश कुमार यादव बारगांव कुमारी आरती यादव पिता फागुराम यादव कोरबा प्रिंस कुमार यादव पिता पुरूषोतम यादव कोरबा लक्ष्य यादव पिता राकेश कुमार यादव बिलासपुर, कुमारी श्रुति यादव पिता मुकेश राम यादव टिकारी कुमारी सुंदरी यादव पिता शंकर लाल यादव ठठारी आदित्य यादव पिता दिलीप कुमार यादव बिलासपुर, कुमारी आंचल यादव पिता स्व. नकुल यादव पामगढ़ कक्षा कुमारी शालिनी यादव पिता आनंद यादव बार गांव कक्षा कुशल कुमार यादव पिता रामकुमार यादव बरगवां कक्षा,कुमारी सुनैना यादव पिता सनत कुमार यादव भिलौनी राहुल कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव बरगवां, कुमारी नियति यादव पिता ओम प्रकाश यादव हर्ष अनिल कुमार यादव पकरिया,कुमारी लक्ष्मीन यादव पिता बलदूराम यादव धरदेई मिथिलेश कुमार यादव पिता बसंत कुमार यादव भिलौनी।