जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर को क्लीन और ग्रीन सिटी बनाना सबकी जिम्मेदारी – महापौर

जगदलपुर को क्लीन और ग्रीन सिटी बनाना सबकी जिम्मेदारी – महापौर

जगदलपुर। कालीपुर स्थित हम एकेडमी स्कूल में पहुंचे महापौर संजय पाण्डे ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक अपने घर का गीला और सूखा कचरा अलग रखे और उसे कचरा गाड़ी को ही सौंपे, तो जगदलपुर को भी इंदौर की तरह ग्रीन और क्लीन सिटी बनाया जा सकता है।
महापौर संजय पाण्डे ने छात्रों और शिक्षकों को समझाया कि घर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखना क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर को गंदगी से मुक्त रखने के लिए मोहल्लों और नुक्कड़ों पर कचरा न फेंका जाए। यदि कचरा गाड़ी समय पर न आए, तो नागरिक टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत करें और जरूरत पड़ने पर वार्ड पार्षद या वार्ड मेट को भी सूचित करें।

इंदौर मॉडल पर जगदलपुर

महापौर ने कहा इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है, और अब हमारा लक्ष्य जगदलपुर को उसी तर्ज पर क्लीन और ग्रीन सिटी बनाना है। यह तभी संभव होगा जब पूरे शहरवासी मिलकर जिम्मेदारी निभाएं।

संस्था ने लिया संकल्प

इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ और शिक्षकों ने भी संकल्प लिया कि वे शहर की स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान देंगे और लोगों को कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक करेंगे।

विजेताओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में हाल ही में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। विजयी छात्र-छात्राओं को महापौर और अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रहे विशिष्ट अतिथि

यह भी पढ़ें :-  Loksabha Election 2024 : मतदान की हर पल की गतिविधि पर नजर रखने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, संस्था प्रमुख हनीफ बरबटिया, शाहिल बरबटिया, प्राचार्य सच्चिदानंद जोशी, उप प्राचार्य श्रीमती आशा जोशी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन, विवेक जैन, अमरदीप सिंह सोढ़ी, श्रीमती सुमन भवसार, डॉ. मनोज थॉमस सहित संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button