जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Crime: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की तलाश में पुलिस की छापेमार कार्रवाई, वीरेंद्र और रोहित से जुड़े लोगों के घरों पर दी गई दबिश…

रायपुर. हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की तलाश में रायपुर पुलिस ने उनके ठिकानों पर एक बार फिर दबिश दी है. वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के मददगारों के घर भी छापेमार कार्रवाई की गई है. वालफोर्ट सिटी और हनुमान वाटिका में पुरानी बस्ती और तेलीबांधा थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीमों ने दबिश दी है.जानकारी के मुताबिक हनुमान वाटिका में ऋषभ सिंह के घर पुलिस ने दबिश दी है. ऋषभ तोमर बंधुओं का करीबी और करणी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष है. वहीं वालफोर्ट में रविन्द्र सिंह के घर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.

कौन हैं वीरेंद्र और रोहित तोमर?

वीरेंद्र सिंह तोमर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जबकि रोहित तोमर रायपुर में ‘गोल्डमैन’ के नाम से कुख्यात है. रोहित के खिलाफ 12 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें सूदखोरी, वसूली, गोलीबारी, अपहरण और महिलाओं से मारपीट शामिल हैं. पुलिस रिकॉर्ड में रोहित एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है और वह अपने महंगे लाइफस्टाइल, सोने से जड़े कपड़ों और गाड़ियों के काफिले के लिए बदनाम रहा है. पुलिस के अनुसार, वह अवैध सूदखोरी के पैसे से आलीशान जिंदगी जीता रहा है.

छापे के बाद फरार हुए दोनों भाई

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई शुरू होते ही वीरेंद्र और रोहित तोमर रायपुर छोड़कर फरार हो गए हैं. रोहित का मोबाइल बंद है और उसका निजी बाउंसर भी गायब है. लगातार पुलिस तोमर बंधुओं की तलाश कर रही. इसके लिए कई टीमें गठित की गई है. इससे पहले 25 सदस्यीय पुलिस दल ने महिला कर्मियों के साथ तोमर बंधुओं के ठिकानों पर दबिश दी थी. अब तक की छापेमारी में पुलिस ने कई करोड़ नगदी, 2 किलो सोना, 2 पिस्टल व 20 कारतूस, लग्जरी गाड़ियां और अवैध सूदखोरी से अर्जित संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें :-  CG Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में जुलाई से स्कूल खोलने की उठी मांग, सीएम साय ने क्या कहा? गर्मी की छुट्टियों का आज है अंतिम दिन…

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button