जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Crime- छत्तीसगढ़ के मन को झकझोर देने वाली घटना: बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूदी मां, महिला की मौत, मासूम शव से लिपटकर रोता रहा….

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर से मन को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक मां अपने मासूम बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में महिला की कट कर मौत हो गई। लेकिन उसका बच्चा सुरक्षित बच गया। मां की मौत के बाद शव से लिपटकर मासूम रोता रहा। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बच्चे के उपर से दो-तीन ट्रेन गुजरी, लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। अब लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं।

घटना अकलतरा क्षेत्र के लटिया जयराम नगर बीच की है। 20 जून रात 9.30 बजे अकलतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि लटिया जयराम नगर बीच पटरियों पर एक महिला की लाश पड़ी है और बच्चा भी उसके शव के पास है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चा पूरी तरह सुरक्षित था। वहीं महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो चुकी थी।

पुलिस जांच में मृत महिला की पहचान शिवकुमारी नायक पति मंतराम नायक 25 वर्ष के रूप में की गई। महिला दर्रीटांड की रहने वाली थी। पुलिस जांच में पता चला कि महिला घर से बाहर दूसरे शहर में रहकर काम करती थी। दो-तीन दिन पहले ही वापस अपने ससुराल आई थी। घटना वाली रात पति से शराब को लेकर विवाद हुआ था। मंतराम शराब का आदि है।

विवाद के बाद महिला घर से बाहर निकली और ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में महिला की मौत हो गई। वहीं, बच्चा पटरियों के बीच मां के शव से लिपटकर रोता मिला। बताया जा रहा है कि बच्चे के उपर और अगल-बगल से तीन ट्रेने गुजरी, लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें :-  CM Vishnu Deo Sai : माओवाद उन्मूलन के रास्ते पर बढ़ चुका है छत्तीसगढ़, डायमंड स्टेट कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button