जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG – हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए ग्राम मुड़पार में दबिश देकर 30 पाव देशी प्लेन शराब एवं 05 पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया…

अवैध रूप से देशी एवं अंग्रेजी शराब के साथ परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध हसौद पुलिस की कार्यवाही – 01 आरोपी गिरफ्तार,30 पाव देशी प्लेन एवं 05 पाव जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त

हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए ग्राम मुड़पार में दबिश देकर 30 पाव देशी प्लेन शराब एवं 05 पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी :- कार्तिक राम जाटवर पिता धरम सिंग जाटवर उम्र 55 साल साकिन मुड़पार जिला सक्ती

बरामद :- 30 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब कुल 5.400 लीटर कीमत: ₹2400/- 05 पाव जम्मू स्पेशल विस्की कुल 900 एम.एल. कीमत:₹600/- एवं काला रंग का डिस्कवर क्रमांक cg11ma9249 कीमत’₹15000/-
जुमला कीमत:₹18000/-

सक्ती।

घटना का विवरण :-

दिनांक 19.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रनपोटा तरफ से मोटर साइकिल क्रमांक 11ma9249 मे सवार व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी कार्तिक राम जाटवर को गिरफ्तार किया गया तथा 30 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब कुल 5.400 लीटर
कीमत: ₹2400/- 05 पाव जम्मू स्पेशल विस्की कुल 900 एम.एल. कीमत:₹600/- एवं काला रंग का डिस्कवर क्रमांक cg11ma9249 कीमत’₹15000/- जुमला कीमत:₹18000/- को जब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 19.08.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button