CG – गिरौधपुरी धाम में नितिश बंजारे के नेतृत्व में युवाओं नें चलाई थी स्वच्छता अभियान किए गए सामाजिक कार्यक्रम में सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//स्वच्छता कितनी जरुरी हैँ ये बताने की जरुरत आज किसी क़ो नहीं हैँ और सबसे अच्छी बात ये हैँ की आज का युवा इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें रहा हैँ और संगठित होकर अपने अपने क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम चला रहें हैँ जो ना सिर्फ समाज के लिए बल्कि क्षेत्र के लिए भी एक अच्छा संदेश हैँ जिसको देख बाकी सभी प्रेरित हो रहें हैँ कुछ संगठित युवाओं द्वारा गिरौदपुरी धाम में 22 जून 2025 को स्वच्छता अभियान चलाया गया था जिसमें बढ़-चढ़ कर युवाओं ने भाग लिया था जिसमें मस्तूरी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता नितिश बंजारे ने इसका नेतृत्व किया तथा अपने टीम के साथी गिरौदपुरी धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें उसे गिरौधपुरी धाम स्वच्छता सेवा समिति द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा आने वाले समय में सभी युवाओं को तैयार कर के हर सामाजिक व स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने का अपील किया। गुरु बालकदास जयंती के अवसर पर ग्राम किरारी पर राजा गुरू बालकदास का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें बच्चों के उत्साह मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सभी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पेन और किताब का वितरण किया गया तथा सभी को सम्मानित किया गया जिसमें गांव के सभी संत समाज उपस्थित रहें।