CG – धामनपुरी में धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव…

धामनपुरी में धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
फरसगांव/धामनपुरी। केशकाल अनुविभाग अंतर्गत बड़ेराजपुर ब्लाक के आदर्श ग्राम धामनपुरी के ऐनाकोंडा मैदान में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव दही हांडी लूट प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेलों का आयोजन युवा चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
जिसके मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा प्रो कब्बड़ी जिसमें 40 टीमों ने शिरकत किया धमतरी ज़िला कांकेर जिला बस्तर ज़िला कोंडागांव नारायण पुर ज़िला के कब्बडी टीमों ने हिस्सा लिया गट्टासिली प्रथम,खुटपदर केशकाल, किबड़ा बड़ेराजपुर तृतीय स्थान पर रही महिलाओं को प्रोत्साहित युवा चेतना मंच द्वारा किया गया सभी खेल निशुल्क रहा।
मटका फोड़ मानबाई नेताम प्रथम रही,दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता गांव के ही युवा शक्ति संगठन खालेपारा द्वारा फोड़ा गया जिन्हें 4000 रु नगद दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिरासिंह नेताम उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत कोंडागांव, रामचरण शोरी ज़िला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता अमिला नेताम,प्रभुलाल मरकाम, उपसरपंच पंच पटेल गायता सहित समस्त ग्रामवासियों रहे।
युवा चेतना मंच से राजेश नेताम, आशाराम, श्यामलाल, जयलाल,पतिराम,देवनाथ, धीरपाल,प्रकाश राठौर,चंदुलाल, गणेश जयलाल,फुलसिंग,गीतेश, कार्यक्रम का प्रभावी संचालन मोतीलाल राठौर द्वारा किया गया।