CG News- मुख्यमंत्री साय ने क्रांतिकारी और देशभक्त सेनापति शहीद तात्या टोपे की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 1857 की क्रांति के महानायक, क्रांतिकारी और देशभक्त सेनापति शहीद तात्या टोपे की पुण्यतिथि (18 अप्रैल) पर उन्हें सादर नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तात्या टोपे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन अमर योद्धाओं में से हैं, जिनकी रणनीतिक कुशलता, अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण आज भी हर देशवासी को गर्व और प्रेरणा से भर देता है।
वे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे सेनानायक थे जिन्होंने अंग्रेजी सत्ता को खुली चुनौती दी, और जब युद्ध के पारंपरिक रास्ते बंद हो गए, तब उन्होंने गुरिल्ला युद्ध नीति अपनाकर संघर्ष को जिंदा रखा। श्री साय ने कहा कि तात्या टोपे की वीरगाथा भारत की आज़ादी की कहानी का स्वर्णिम अध्याय है।
उन्होंने देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनका जीवन हमें यह संदेश देता है कि जब राष्ट्र की बात हो, तब न कोई भय हो और न ही कोई समझौता। उन्होंने कहा कि तात्या टोपे की अटूट देशभक्ति और उनकी त्यागमयी गाथा सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।