जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG News: मालिक की दबंगई! चोरी के आरोप में आदिवासी युवती के साथ बदसलूकी, युवती बोली- मुझे कमरे में बंद किया… अश्लील वीडियो भी दिखाए, और….

कांकेर। कांकेर शहर में एक 19 वर्षीय आदिवासी युवती पर चोरी का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद दुकान के मालिक ने युवती के साथ दबंगई दिखाते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया और अश्लील वीडियो दिखाई. उक्त आरोपों के आधार पर कांकेर के कोतवाली थाने में आरोपी दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

कांकेर पुलिस के मुताबिक पीड़िता अरिहंत फैशन हाउस में काम करती थीं. वहां के मालिक ने उक्त युवती पर करीब 1.5 लाख रुपए चोरी के आरोप लगाए. पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से यहां कार्यरत थी. आरोप है कि दुकान मालिक ने उसे दुकान के अंदर बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

युवती ने बताया कि उस पर दबाव डालकर स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराए गए. इतना ही नहीं, मालिक ने जवाहर वार्ड स्थित युवती के किराए के मकान जाकर उसके और उसकी छोटी बहन के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र समेत निजी सामान जब्त कर लिए.

पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसे डराने-धमकाने के लिए आपत्तिजनक वीडियो दिखाए गए और बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. युवती ने भावुक होकर कहा, “मैं आदिवासी समाज से हूं, इस आधार पर मुझ पर शक किया गया और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई. मेरे कपड़े और जरूरी दस्तावेज भी छीन लिए गए.”

कांकेर की कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मालिक वीरचंद्र पारख के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(2), 332(c), 79 के तहत FIR दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :-  PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान का सपना हुआ पूरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के आशियाने ने जीवन में लाई खुशहाली

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर ने कहा है कि, “यह बेहद गंभीर मामला है. किसी युवती को झूठे आरोपों में फंसाकर उसका उत्पीड़न करना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि मानवता के भी खिलाफ है. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.”

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button