जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG – थाना जैजैपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा…

अपराध क्रमांक 218/25, 219/25

धारा 34(2)आबकारी एक्ट

सक्ति। थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रापुसे) , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर (रापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19.08.2025 को मुखबीर सूचना पर दो अलग -अलग जगहों मे रेड कार्यवाही किया गया जो (1) झक्कु राम सतनामी पिता पुनिराम उम्र 55 साल साकिन सलनी थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को उसके घर के सामने गली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 15-15 लीटर छमता वाली गेलन मे कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब 3000 /रु, एवं (2) ग्राम काशीगढ के घुरऊ कर्श पिता बुडगा राम उम्र 60 साल साकीन काशीगढ़ थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को उसके घर के सामने गली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 02 पीले रंग के 05 लीटर छमता वाली गेलन मे 10 लीटर तथा एक लीटर प्लास्टिक बॉटल मे 01 लीटर कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1100 /रु ग्राम काशीगढ़ से विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त दोनो आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनाँक 19,08,25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त आरोपियो का जेल वारंट बनने से उक्त दोनो आरोपियो को जेल दाखिल किया गया।

यह भी पढ़ें :-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित….

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button