जनसंपर्क छत्तीसगढ़

सोलर पैनल से चन्दा को मिल रही मुफ्त बिजली: सरकारी अनुदान से योजना का लाभ लेना हुआ आसान…

रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बन रही है। इस योजना के अंतर्गत आमजन न केवल बिजली के उपभोक्ता बन रहे हैं बल्कि उत्पादन कर आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की नगर पंचायत राजपुर निवासी श्रीमती चन्दा सोनी ने प्रस्तुत किया है।

उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया है, जिससे उनके घर में बिना किसी रुकावट के निर्बाध बिजली उपलब्ध हो रही है। योजना की जानकारी मिलते ही श्रीमती सोनी ने आवेदन किया। तत्पश्चात बिजली विभाग की टीम ने उनके घर में सोलर पैनल की स्थापना की। इस प्रक्रिया के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त 78 हजार रुपए की अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कर दी गई, जिससे आर्थिक भार काफी कम हो गया।

श्रीमती सोनी ने बताया कि सोलर पैनल लगाने में कुल लगभग 2 लाख10 हजार रुपए खर्च हुए, लेकिन सरकारी अनुदान के चलते उनका वास्तविक निवेश काफी कम रह गया। आज उनके घर के सभी विद्युत उपकरण सुचारू रूप से चल रहे हैं और बिजली बिल लगभग समाप्त हो गया है।

उन्होंने बताया कि एक बार के निवेश से आजीवन रोशनी और बचत यही सूर्यघर योजना का लाभ है।इसके साथ ही वे अपने आसपास के लोगों को भी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक परिवार आत्मनिर्भर बन सकें। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा, बचत और सतत विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे आमजन को वास्तविक लाभ मिल रहा है और देश ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें :-  CG Cabinet End : साय कैबिनेट ने किया बड़ा फैसला…! नगरीय निकाय चुनाव में जनता चुनेगी महापौर और अध्यक्ष

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button