देश

Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़ी पार्टी, BJP को 34-45 सीटें मिलने का अनुमान – Jan Ki Baat

90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 तथा 17 नवंबर को मतदान करवाया गया था..

Chhattisgarh Exit Poll 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. और अलग-अलग एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों में अपने-अपने अनुमान सार्वजनिक कर दिए हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ के तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टाइट फाइट होती दिख रही है. जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53 और बीएसपी+ को 0 सीट की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें

90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 तथा 17 नवंबर को मतदान करवाया गया था. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिसके मुखिया भूपेश बघेल हैं, जो समूचे प्रचार अभियान के दौरान अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर जनसमर्थन का दावा करते रहे. उनके डिप्टी टी.एस. सिंह देव भी सरकार में वापसी का दावा ठोकते रहे हैं.

दूसरी ओर, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एन्टी-इन्कम्बैन्सी (सत्तापक्ष के ख़िलाफ़ लहर) के बूते जीत मिलने की उम्मीद है. BJP के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी काफ़ी ज़ोर लगाया है, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ की जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button