देश

दिल्ली जलबोर्ड के 50 फीट गहरे बोरवेल पाइप में गिरा बच्चा, NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

यह घटना दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके की है.

नई दिल्ली:

दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रविवार सुबह एक बच्चा गिर गया. बताया जा रहा है कि इस पाइप की गहराई 40 से 50 फीट है. बच्चे को पाइप से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें

इस रिपोर्ट को दर्ज करते वक्त, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), और दिल्ली पुलिस की टीमें बचाव अभियान का नेतृत्व कर रही थीं. 

बचाव कर्मियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. मौके पर एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह कर रहे हैं. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, “हम जल्द ही उस जगह के समानांतर एक बोरवेल खोदकर बचाव अभियान चलाएंगे जहां बच्चा गिरा था. हालांकि, यह एक लंबा चलने वाला ऑपरेशन हो सकता है.

यह भी पढ़ें :-  "पानी पाइपलाइन तोड़ने की हो रही साजिश" : दिल्‍ली जल बोर्ड पर प्रदर्शन के बाद AAP का बड़ा आरोप

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button