देश

ठंड की बारिश में कंपकपाता शख्‍स… पिता के इस वायरल फोटो को बच्चों को जरूर देखना चाहिए

फोटो पर सोशल मीडिया रिएक्‍शन 

  • एक यूजर ने लिखा- “एक ग़रीब व्यक्ति अपने परिवार की देख-रेख के लिए, अपने शरीर कि चिंता किए बग़ैर बारिश में भीगते हुए साइकिल से अपने काम की ओर निकल पड़ा. क्योंकि उसे पता है, अगर वह समय पर ड्यूटी पर नहीं गया, तो उसके बच्चे को भूखे पेट सोना पड़ेगा.” 
  • दूसरे यूजर ने लिखा- एक पिता अपने बच्चों के लिए हर परिस्थिति से गुजर जाता है. आज ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने भारत के लिए शतक मारा, यह नीतीश रेड्डी का पहला शतक था. अपने बेटे के त्याग और संघर्ष को सफलता के परवान चढ़ते देखना हर पिता की ख्वाहिश होती है.”
  • एक अन्‍य यूजर ने लिखा- “सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर जिम्मेदारियां का पहाड़ और सैलरी के नाम पर  ₹12000… 12 घंटे भारत में सबसे सस्ती नौकरी सिक्योरिटी गार्ड.”  
  • अन्‍य यूजर ने शायराना अंदाज में रिप्‍लाई किया- “नौकरी क्या चीज है ये पूछिये उस बच्चे से जो काम करता है, रोटी के लिए, खिलौने की दुकान पर.” एक शख्‍स ने पोस्‍ट किया- “गरीबी, मजबूरी, ड्यूटी के प्रति वफादार, ईमानदार.”

ऐसा होता है पिता का जीवन…

कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर में भी इस शख्‍स ने सिर्फ एक शर्ट पहन रखी है. कंपकपाते हुए ये शख्‍स साइकिल पर घर से निकला. गर्म कपड़े गीले न हों, इसलिए उन्‍हें एक थैली में डालकर साइकिल के कैरियर में लगाया. इन गर्म कपड़ों को ये शख्‍स ऑफिस जाकर पहनेगा. अगर ये गर्म कपड़े गीले हो जाते तो पूरे दिन ठिठुरना पड़ता, ऐसा होता है एक पिता की जीवन, जिसनमें हर दिन एक अलग चुनौती का सामना करना पड़ता है. इस चुनौती को पार कर आगे निकलना होता है, ताकि परिवार का पेट भर सके. 

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा की इंडियन फैमिली के साथ तस्वीर वायरल, लोग कर रहे तारीफ

ये भी पढ़ें :- फैमिली फंक्शन में 5 साल के बच्चे ने एक सांस में लगाए ऐसे पक्के सुर, वीडियो देख बोले लोग- ये तो वाइल्डफायर है


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button