भारत पहुंचा चीन का वायरस HMPV, 2 बच्चे संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं
एचएमपीवी वायरस के बारे में चीन की ओर से अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा लग रहा है कि चीन एचएमपीवी वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बहुत कुछ छिपा रहा है. लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसके लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण जैसे ही हैं. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर अभी न के बराबर है.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली सरकार भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर अलर्ट मोड में हैं. यहां संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एडवाइजरी जारी की गई. एक बयान के अनुसार, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की. सिफारिशों के तहत अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की सूचना तुरंत आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से दें.
ये भी पढ़ें :- क्या भारत पहुंचा चीन का खतरनाक वायरस HMPV?, 8 महीने का बच्चा संक्रमित! कोरोना जैसे हैं लक्षण