देश

वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक में टीएमसी और बीजेपी के सांसदों में झड़प

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्‍त संसदीय समिति की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ. भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्‍याण बनर्जी के बीच जमकर बहस हुई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि उसके बाद एक सदस्य ने पानी की बोतल उठा ली. सदस्य ने बोतल फेंकने की कोशिश की. इस मामले में कुछ सदस्यों का कहना है कि बोतल कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल की ओर फेंकने की कोशिश हुई है. 

सूत्रों के मानें तो इसे लेकर बोतल फेंकने वाले सदस्य के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. दोनों के बीच पिछली और कई बैठकों में इस तरह की बहस हुई है. 15 अक्टूबर को हुई बैठक में भी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब वक्‍फ बिल को लेकर समिति की बैठक में हंगामा हुआ है. इससे पहले भी शिवसेना सांसद नरेश म्‍हस्‍के और टीएमसी सांसद कल्‍याण बनर्जी के बीच भी जोरदार बहस हो चुकी है. 

केंद्र सरकार ने 08 अगस्त को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया. हालांकि विधेयक को संयुक्त समिति को भेजने की सांसदों की मांग को मानते हुए सरकार ने इन्हें संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिया था. 

रक्षा और रेल के बाद देश में वक्फ बोर्ड के पास सबसे अधिक जमीनें हैं. भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अनुसार, वक्फ बोर्ड के पास देश में 8,65,646 संपत्तियां पंजीकृत हैं. इनमें कुल 9.4 लाख एकड़ जमीन है, जिसकी कुल कीमत करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए है. 

यह भी पढ़ें :-  "मुझे थप्पड़ मारा, गालियां दीं..." : कंगना रनौत ने बताया चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ क्या हुआ


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button