देश

17 लाख की घड़ी, 110 एकड़ जमीन…. करोड़पति घर से होते हुए भी पूजा खेडकर UPSC में नॉन क्रीमीलेयर कैसे?

पिता के पास 40 करोड़ की संपत्ति, बेटी ने खुद को बताया नॉन क्रीमी ओबीसी कैंडिडेट

पूजा खेडकर 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी हैं.  UPSC में उनकी की 841 वीं रैंक आई थी.  जिसके बाद उन्हें एडिशनल कलेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी. पूजा ने खुद को नॉन क्रीमी ओबीसी कैंडिंडेट बताया है जबकि उनके पिता दिलीप खेडकर (सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी) जो कि लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, ने अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ की संपत्ति बताई गई. ऐसे में उनके नॉन क्रीमी ओबीसी कैंडिडेट होने पर सवाल उठ रहे हैं. जहां क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र की सीमा 8 लाख रुपये की वार्षिक पैतृक आय है. इसके अलावा उनके पिता के पास 110 एकड़ कृषि भूमि है. छह दुकानें और सात फ्लैट, 900 ग्राम सोना-हीरे, 17 लाख की सोने की घड़ी और चार कार हैं. 48 लाख सलाना एग्रिकल्चर से आय है. इसके साथ ही दो प्राइवेट कंपनियों और एक ऑटोमोबाइल फर्म में हिस्सेदारी है.  इतना ही नहीं पूजा के पास भी 17 करोड़ की संपत्ति बताई जा रही है. पूजा और उनके पिता की 60 करोड़ की संपत्ति है,  यानी UPSC पास करने के लिए जिस कोटे का इस्तेमाल किया था, वो इस कोटे की हकदार नहीं थीं. 

  • 110 एकड़ कृषि भूमि
  • 6 दुकानों और 7 फ्लैट
  • 900 ग्राम गोल्ड-डायमंड
  • 17 लाख की सोने की घड़ी
  • ऑडी समेत 4 लग्जरी गाड़ियां
  • कृषि से 48 लाख की सालाना आय
  • दो प्राइवेट कंपनियों में पार्टनरशिप
  • पूजा खेडकर की अपनी 17 करोड़ की संपत्ति
  • पूजा और पिता के पास 60 करोड़ की संपत्ति
यह भी पढ़ें :-  Exclusive : क्या उद्धव ठाकरे को फिर साथ लाना चाहती है BJP? देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया जवाब

पूजा ने नौकरी के दिव्यांगता को बनाया आधार, मगर मेडिकल टेस्ट से किया इंकार

यही नहीं पूजा पर फर्जी सर्टिफिकेट से UPSC परीक्षा पास करने का आरोप भी लग रहा है. साथ ही जिस दिव्यांगता (विकलांगता) को आधार बनाकर उन्होंने परीक्षा दी उससे जुड़े मेडिकल टेस्ट भी उन्होंने नहीं दिए. मेडिकल टेस्ट की छह बार तारीख दी गई, लेकिन पूजा वो टेस्ट देने नहीं पहुंचीं. अपुष्ट रिपोर्टों से पता चला है कि उन्होंने पांच बार मेडिकल टेस्टों को छोड़ दिया और छठे में केवल आधा ही अटेंड किया. वह दृष्टिबाधा से जुड़े टेस्ट के आकलन के लिए जरूरी एमआरआई टेस्ट के लिए भी नहीं पहुंचीं.  पूजा ओबीसी और दृष्टिबाधित कैटेगरी के तहत सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुईं उन्होंने मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र भी जमा किया था. अधिकारी की मानें तो उन्हें 2022  में विकलांगता प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के लिए एम्स में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए ऐसा नहीं किया. सिविल सेवा परीक्षा में कम नंबर के बावजूद इन रियायतों की वजह से पूजा खेडकर ने परीक्षा पास की.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा की ये हरकत भी बनी उनके ट्रांसफर का कारण

जब अतिरिक्त कलेक्टर अजय मोरे अनुपस्थित थे तो वह उनके चैंबर में भी पाई गई थीं. उन्होंने मोरे की अनुमति के बिना ही कार्यालय का फर्नीचर हटाया. यही नहीं उन्हें इतनी जल्दी थी कि राजस्व सहायक से उनके नाम पर लेटरहेड, नेमप्लेट  और अन्य सुविधाएं देने के लिए भी कहा. ये भत्ते कनिष्ठ अधिकारियों को नहीं मिलते, जो 24 महीने के लिए प्रोबिशन पर होते हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि उनके पिता भी एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हैं. उन्होंने भी उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दबाव भी डाला था. इन सभी उल्लंघनों को लेकर पुणे के कलेक्टर सुहास दिवास ने इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा. इसके बाद पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम तबादला कर दिया गया. पूजा की मां अहमदनगर जिले के भालगांव की सरपंच हैं. उनके दादा और पिता प्रशासनिक सेवा में रहे हैं. पिता पुणे में सहायक कलेक्टर भी रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री मोदी ने 30,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button