देश

'सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम', मल्कीपुर की जीत पर सीएम योगी

दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत पर सीएम योगी

Delhi Election Result: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी की बंपर जीत (CM Yogi On Delhi Election Result) और मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने दिल्ली की जीत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि करीब ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है. इसके लिए वह दिल ने सभी को बधाई दी. आम आदमी पार्टी पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूरी तरह से विराम लग गया है. अब विकास, सुशासन और लोक कल्याण की योजनाओं का सही लाभ दिल्ली के लोगों को मिल सकेगा. पिछले 11 सालों से जो स्थिति दिल्ली के अंदर कर दी गई थी उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया है.

“लूट और झूठ की राजनीति का पर्दाफाश”

सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया गया. भलाई के नाम पर वास्तविक लोक कल्याणकारी योजनाओं से जनता को वंचित रखा गया. जिस तरह की लूट और झूठ की राजनीति को आगे बढ़ने दिया उसका अब पर्दाफाश हो गया है. अब कह सकते हैं कि मां यमुना के तट पर बसी हुई दिल्ली विकास देखेगी. अब दिल्ली के लोगों को उन सभी वेलफेयर स्कीम का फायदा मिलेगा, जिसमें आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 11 साल से बैरियर का काम कर रही थी. 

यह भी पढ़ें :-  चांदीपुरा वायरस से गुजरात में क्या है हाल? जानें कैसे होता है वायरसों का नामकरण

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी

सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने सपा पर करारा तंज कसते हुए कहा कि इस सीट पर उपचुनाव ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है. जनता ने डबल इंजर सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल पर भरोसा जताया है. जनता ने साफ कर दिया है कि भले ही समाजवादी पार्टी ने अपने राजनीति स्वार्थ के लिए झूठ का कितना भी सहारा क्यों न लिया हो और कितना भी प्रोपेगेंडा क्यों न किया हो, लेकिन जनता उनको पूरी तरह से सबक सिखा दिया है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button