देश

दिल्ली से कश्मीर तक ठंड का कहर,पहाड़ों पर सड़कें बंद, ट्रांसफॉर्मर, जानें कहां-कहां बारिश का अलर्ट


नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इस वक्त शीतलहर की चपेट में हैं. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. ठंडी हवाओं ने मैदानों में ऐसी ठिठुरन बढ़ाई कि लोगों को अब मोटे ऊनी कपड़े और जैकेट पहनकर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. इस जोरदार ठंड के बीच दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है. बारिश की वजह से मौसम और ठंडा हो सकता है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई थी. लेकिन कल दिल्ली में धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली.

अगले 2 दिन कहां-कहां बारिश की संभावना

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाक के मुताबिक बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई हिस्सों में बारिश के साथ न्यू ईयर की शुरूआत हो सकती है. इसका मतलब ये है कि आने वाले दिनों में और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद बुधवार को धूप निकलने के बाद ठंड से हल्की राहत मिली.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें

मौसम विभाग के मुताबिक आज फिर दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी में 25, 26 और 28 दिसंबर को देर रात और सुबह घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली के AQI में सुधार, अब सर्द हवाएं करेंगी परेशान, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी-बिहार में मौसम का क्या हाल

उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है. इसी के साथ कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. कई इलाकों में कोहरे घना होता जा रहा है. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आएगी वैसे-वैसे कोहरा और घना होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही इन राज्यों में तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 100 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाइवे समेत कुल 134 सड़कें बंद हो गई हैं. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं. लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित तीन नेशनल हाइवे सहित कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं.

बर्फबारी से बिजली सप्लाई प्रभावित

शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा, 65 ट्रांसफार्मर ठप हो गए, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. मौसम विभाग के अनुसार भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बारहट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई. शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

यह भी पढ़ें :-  बदतर होती जा रही दिल्ली की हवा, औसत AQI 494, आर्टिफिशियल बारिश कराने की गुजारिश

Latest and Breaking News on NDTV

कश्मीर में भी ठंड का प्रकोप

कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के बीच इसके अधिकतर इलाकों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण वाटर सप्लाई करने वाली पाइपलाइन में पानी जम गया है.  डल झील पर बर्फ की पतली परत जम गई. अगले दो दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान है. गुलमर्ग को छोड़कर कश्मीर घाटी के अन्य सभी मौसम केंद्रों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए- कलां’ (बहुत अधिक सर्दी) की चपेट में है. चिल्ला-ए-कलां के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और तापमान काफी गिर जाता है.

मौसम विभाग ने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर बाद से लेकर अगले दिन तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, जबकि नए साल की पूर्व संध्या पर ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. एक से चार जनवरी तक कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है.

(भाषा इनपुट्स के साथ)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button