देश

दिल्ली-NCR में रातभर हुई झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, येलो अलर्ट के बीच कल तक संभलकर रहें

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी सर्दी.(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्लीवालों को फिलहाल सर्दी (Delhi-NCR Rain Cold) से राहत मिलती नहीं दिख रही है. 31 जनवरी को दोपहर से रुक-रुककर शुरू हुआ बारिश का दौर आज भी जारी है. राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के बाद सर्दी और बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. खराब मौसम का सितम फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक मौसम ऐसे ही बना रह सकता है. राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. 2 फरवरी तक बारिश और सुबह घने कोहरे का अनुमान है.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन बाधित, उत्तर भारत में बारिश से बढी ठंड

दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट

आमतौर पर जनवरी महीने में दिल्ली में बारिश होती है, लेकिन इस बार जनवरी का महीना शुष्क रहा, लेकिन ये महीना खत्म होते-होते यानी कि 31 जनवरी को बारिश शुरू हो गई, जो तिु अगले दो दिन तक जारी रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में बुधवार से बारिश हो रही है. उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में सामान्य से अधिक शुष्क मौसम के बाद फरवरी में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़ें :-  'एकता का महायज्ञ संपन्‍न हुआ, 140 करोड़ देशवासियों की आस्‍था एक साथ', महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी

बुधवार को दिल्ली-NCR में रुक-रुककर हुई बारिश 

 दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई और मौसम विभाग ने  देर शाम तक राष्ट्रीय राजधानी में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था. कनॉट प्लेस समेत कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई.  बूंदाबांदी से राजधानी में कोहरे की स्थिति में कुछ हद तक सुधार जरूर हुआ है. 

बता दें कि बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा देखा गया, जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. लेकिन दोपहर होते-होते मौसम अचानक बदल गया और बारिश शुरू हो गई. बारिश की स्थिति गुरुवार को यानी कि आज भी जारी है. सुबह तड़के तेज बारिश दर्ज की गई. 

दिल्ली में जनवरी में सर्दी से तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड

बुधवार को अगर कोहरे की बात करें तो सुबह 6.30 बजे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता दर्ज की गई और क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा.  कोहरे की यह स्थिति सुबह करीब नौ बजे तक बनी रही. एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया.  घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी लेट हो गईं. इस बीच मौसम कार्यालय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद जताई. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम था.  मंगलवार तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस महीने 30 जनवरी तक दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो 13 साल में सबसे कम है. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में कड़ाके की ठंड का कहर, अभी और सताएगी सर्दी; जानें कब कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री | कौन हैं चंपई सोरेन?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button