देश

दिल्ली में बारिश में ठिठुरन बढ़ी, AQI अभी भी खराब श्रेणी में, जानें मौसम का पूरा हाल


नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. रविवार को दिल्ली समेत गाजियाबाद, आनंद विहार और यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश हुई. सोमवार को भी देर शाम तक बारिश की संभावना है. झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही है. आईएमडी का अनुमान है कि 10 दिसंबर से दिल्ली और मैदानी भागों में शीतलहर चल सकती है. बारिश का असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण भी दिख रहा है. बारिश की वजह से शहर की आबोहवा भी पहले से साफ हुई है. हालांकि एक्यूआई अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.

बारिश से दिल्ली की आबोहवा में सुधार

बारिश के बाद आज दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 249 दर्ज किया गया. जबकि बीते दिन एक्यूआई 302 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा था. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली की हवा में घुला जहर कम हुआ है. बारिश ने लोगों को बढ़ते प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर दी है. नवंबर के महीने में तो हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया था. आलम ये था कि कई दिनों तक एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से दिल्ली में कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत
आनंद विहार 286 PM 2.5 का लेवल हाई 286
मुंडका 324 PM 2.5 का लेवल हाई 324
वजीरपुर 306 PM 2.5 का लेवल हाई 306
जहांगीरपुरी 217 PM 2.5 का लेवल हाई 217
आर के पुरम 269 PM 2.5 का लेवल हाई 269
ओखला  225 PM 2.5 का लेवल हाई 225
बवाना 293 PM 2.5 का लेवल हाई 293
विवेक विहार 244 PM 2.5 का लेवल हाई 244
नरेला 262 PM 2.5 का लेवल हाई 262
यह भी पढ़ें :-  भीषण गर्मी की मार के बीच राहत की खबर, दिल्ली में जल्द होगी बारिश; मानसून इस दिन देगा दस्तक

सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

दिल्ली में रविवार का मौसम की सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. सफदरजंग में रविवार के दिन अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री था. रविवार के दिन आयानगर में 7 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में कैसे बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा, “अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.” इस के साथ मौसम विभाग ने सोमवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में सर्दी ढहाएगी सितम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अब और ज्यादा ठंडा हो सकता है.

यह भी पढ़ें :-  "इसे मिसाल के तौर पर न देखा जाए...": दिल्ली HC ने महिला को दी प्रेग्नेंसी खत्म करने की परमिशन



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button