Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

कड़कड़ाती ठंड के साथ शीतलहर… जरा संभलकर, दिल्‍ली में अगले 5 दिन अलग-अलग रंग दिखाएगा मौसम


नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली-एनसीआर में सर्दी (Delhi Weather) का सितम जारी है. शनिवार यानि आज भी कड़कड़ाती ठंड के बीच शीतलहर (Delhi Cold Wave) चल रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दिल्‍ली में आज न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, न्‍यूनतम तापमान आज 19 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार की सुबह हल्‍का कोहरा देखने को मिला, जिससे दृश्यता कुछ कम हो गई. हालांकि, दोपहर में आज आसमान साफ रहने और कई इलाकों में धूप खिलने की संभावना जताई जा रही है.  

शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन 

मौसम विभाग ने आज दिल्‍ली में बेहद घना कोहरा होने का अनुमान जताया था, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. हां, शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर जरूर किया है. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले, लगा कि शीतलहर उनका शरीर जैसे जमा ही देगी. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिलने की संभावना नहीं है. लोगों को अभी ठंड और शीतलहर का सामना कुछ दिन और करना पड़ेगा. 

Photo Credit: ANI

अगले 5 दिन अलग-अलग रंग दिखाएगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्‍ली में 19, 20 और 21 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है. 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान गरज के साथ बारिश हो सकता है, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ सकता है. दिल्ली में मौसम रोज नए मोड़ ले रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में राजधानी में अभी और बारिश होनी बाकी है. बारिश से पहले कोहरे की घनी चादर रहेगी. इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. कुल मिलाकर मौसम अभी अलग-अलग रंग दिखाएगा.

यह भी पढ़ें :-  दुनिया के सबसे पुराने 'गणतंत्र' का सियासी रण, क्या वीणा से वैशाली छीन पाएंगे मुन्ना शुक्ला

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, हिमाचल में हिमपात

उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रही तथा अधिकतर राज्यों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का से मध्यम हिमपात हुआ तथा कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पारा एक से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आगामी सप्ताह में वर्षा और हिमपात हो सकता है. 

माउंट आबू 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा…

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने का अनुमान नहीं है और इसके बाद यह धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा. विभाग ने बताया कि राजस्थान में बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों में कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और ठंड का प्रकोप रहा. राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. मैदानी इलाकों में सिरोही में 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें :- सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में फिर होगी बारिश


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button