जनसंपर्क छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-वनमंडलाधिकारी कॉन्फ्रेंस, तेंदूपत्ता संग्राहकों के भुगतान और कंप्यूटरीकरण पर जोर….

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कलेक्टर्स एवं वनमंडलाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में वन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। खासकर तेंदूपत्ता संग्राहकों की आजीविका और उनके भुगतान प्रणाली पर विशेष चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तेंदूपत्ता का भुगतान सात से 15 दिनों के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए और संग्राहकों को भुगतान की जानकारी SMS के माध्यम से उनके मोबाइल पर भेजी जाए।

बताया गया कि राज्य के लगभग 15 लाख 60 हजार संग्राहक को भुगतान की जानकारी पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। सभी भुगतान बैंक खातों के माध्यम से होने चाहिए और तेंदूपत्ता संग्रहण की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत की जाए।

बैठक में बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिलों में पिछले सीजन के तेंदूपत्ता संग्रहण की जानकारी भी ली गई। आगामी सीजन के लिए सटीक कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि संग्राहकों को बेहतर सुविधा और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button