देश
'आजा शाम होने आई…', जब गाने के जरिए राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

राजनाथ सिंह ने बीकानेर और झुंझुनू में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
बीकानेर :
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भाजपा के प्रचार अभियान में जुटे हैं. रविवार को उन्होंने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर एक फिल्मी गाने के जरिए निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने बॉलीवुड गाने ‘आजा शाम होने आई…तू चल मैं आई’ को याद किया और कहा कि जब भी कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है, भ्रष्टाचार उसी तरह से पीछे आ जाता है.