चल यार धक्का मार… देखिए जब बैलगाड़ी ने खींची 4 करोड़ की फरारी

फेरारी (Ferrari) जैसी लग्जरी गाड़ियां रफ्तार और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लेकिन कभी-कभी दिलचस्प और असामान्य सी घटनाएं देखने को मिलती है. महाराष्ट्र रायगड के रेवदंडा में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बैलगाड़ी एक फेरारी कार को खींच कर बाहर ले जा रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मुंबई के दो पर्यटक सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट पर फेरारी लेकर आए थे. कार रेत में फंस गई और आसपास खड़े लोगों द्वारा उसे निकालने की कोशिशों के बावजूद वाहन वहां से नहीं निकल पायी.
Video: When A Ferrari, Stuck On A Beach, Was Pulled Out By A Bullock Cart https://t.co/wL6PHxJOmO pic.twitter.com/nA91pCIqTD
— The HindkeshariNews feed (@ndtvfeed) December 31, 2024
बैलों ने कार खींचकर रेत से बाहर निकाली
29 दिसंबर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के किनारे रेत में एक लग्जरी फेरारी कार फंसी हुई है. वहां मौजूद लोग उसे धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान दो बैल फेरारी को खींचते नजर आते हैं. बैलों की मदद से कार काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. अंत में बैलों की मेहनत से फेरारी को रेत से बाहर निकाल लिया जाता है.
ये भी पढ़ें-:
कहीं आतिशबाजी तो कहीं जमकर पार्टी, दुनिया ने कुछ यूं किया नए साल का स्वागत, जानें कहां सबसे पहले मना जश्न