देश

आ जाओ, तमिलनाडु : जब कुणाल कामरा ने धमकी देने वाले शिवसैनिक को दिया खुला चैलेंज, ऑडियो क्लिप वायरल


मुंबई:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को लेकर कुणाल कामरा ने एक बयान जारी कर साफ कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वो माफी नहीं मांगने वाले हैं. इस बीच एक फोन कॉल भी सामने आया है. जिसमें एक शिवसेना समर्थक स्टैंड-अप कॉमेडियन को धमकी दे रहा है. धमकी वाले इस कथित फोन कॉल की रिकॉर्डिंग अब वायरल हो रही है. 53 सेकंड की ऑडियो क्लिप में, कॉल करने वाला को कामरा को गाली देते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका हश्र मुंबई के स्टूडियो जैसा ही होगा, जहां शिंदे को निशाना बनाकर उनका शो रिकॉर्ड किया गया था.

बातचीत की शुरुआत में कॉल करने वाले ने खुद को जगदीश शर्मा बताया और कॉमेडियन से उनकी टिप्पणियों के बारे में सवाल करता है. इस दौरान वो कहता है  “जाओ और देखो कि हमने होटल या स्टूडियो का क्या हाल कर दिया है. हम तुम्हें जहां भी पाएंगे, तुम्हारा भी यही हश्र होगा. इसपर कामरा कहता है कि वह इस समय तमिलनाडु में है, आ जाओ. 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ये ऑडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें खुद को शिवसेना का नेता बताने वाला व्यक्ति कुणाल को धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें :-  चक्रवात Michaung के चलते भारी बारिश, कई ट्रेनें रद्द तो फ्लाइट्स की गईं डायवर्ट, देखें- पूरी लिस्ट

कुणाल कामरा: नमस्ते

कॉलर: क्या यह कुणाल कामरा बोल रहा है?

कुणाल कामरा: हां हां, बताओ

कॉलर: जगदीश शर्मा बोल रहा हूं. क्या बोला तू वीडियो में साहब के बारे में?

कुणाल कामरा:  कौन साहब?

कॉलर: शिंदे साहब, हमारे (उप) मुख्यमंत्री. आपने अपने वीडियो में उनके बारे में क्या बताया है?

कुणाल कामरा: वे अब कहां मुख्यमंत्री हैं? वे उपमुख्यमंत्री हैं.

कॉलर: वे उपमुख्यमंत्री हैं. उनके बारे में क्या वीडियो डाला है तूने?

कुणाल कामरा: आपने वीडियो देखा है न?

कॉलर: जाकर देख कि हमने होटल या स्टूडियो का क्या हाल किया है. हम जहां भी तुझे पाएंगे, तेरा भी यही हश्र होगा  समझा?

कुणाल कामरा: तमिलनाडु आ जाओ. मुझे वहां पाओगे.

कॉलर: किधर आने का? 

कुणाल कामरा: तमिलनाडु

कॉलर: तमिलनाडु आकर तुम्हें पीटूंगा (अश्लील भाषा का प्रयोग करता है). इसके बाद कॉलर बोलत है  तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई…

बता दें कामरा के स्टैंड अप शो ने महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्षी नेता कॉमेडियन के बचाव में आगे आए हैं. रविवार की रात को शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब, साथ ही उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है. इसी क्लब में कामरा के शो की शूटिंग की गई थी. 

हालांकि The Hindkeshariइस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button