वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कुछ भी कर सकती है कांग्रेस : पीएम मोदी
रायपुर। मुंगेली विजय संकल्प महारैली में पीएम मोदी ने कहा , आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। ‘गरीबी हटाओ’ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, OBC और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस ही है।
वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने दलित, OBC और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। मोदी आपको हर संकट से बाहर निकालना चाहता है। इसलिए कांग्रेस मोदी से भी नफरत करती है। कांग्रेस की ये नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है। बीते अनेक महीनों से कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे OBC समाज को गाली दे रही है। गाली तो गाली, डंके की चोट पर कांग्रेस OBC समाज से माफी मांगने से भी इंकार कर रही है।
जब केंद्र में भाजपा की सरकार होती है और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लग जाती है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करती है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने आपसे जो वादे किए हैं, जो गारंटियां दीं, वो सरकार जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी। ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी।
भाजपा ने यहां धान किसानों से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का धान खरीदा है। अब छत्तीसगढ़ भाजपा ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और साथ ही बोनस की गारंटी दी है। ये गारंटी पूरी होगी, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।