देश

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने जताई खुशी, तो BJP ने उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, राहुल गांधी जी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय हैं. लेकिन वह राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. और सोच समझ कर दांव चलते हैं. ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श करके बड़ी रणनीति के तहत लिया है. इस निर्णय से BJP, उनके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गये हैं. बेचारे स्वयंभू चाणक्य जो ‘परंपरागत सीट’ की बात करते थे, उनको समझ नहीं आ रहा अब क्या करें?

“राहुल का चुनाव नहीं लड़ना BJP की विजय”: केशव प्रसाद मौर्य

बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना बीजेपी की विजय है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस और सपा इंडी गठबंधन की नैतिक पराजय और बीजेपी की विजय है .

“राहुल को रायबरेली से भी भागना पड़ेगा”

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “इससे यह जाहिर होता है कि राहुल गांधी ने वायनाड से अपनी हार स्वीकार कर ली है. वह पहले अमेठी से भागे, अब वायनाड से और इस बार उन्हें रायबरेली से भी भागना पड़ेगा.” उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वह अब रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पहले राहुल गांधी ने अमेठी से हार मानी, अमेठी को छोड़ कर भागे, अब वायनाड को छोड़ कर भागे और इस बार उन्हें रायबरेली से भी भागना पड़ेगा. वह देश संभालने की बात करते हैं, लेकिन ना वह अमेठी संभाल पाएं, ना वायनाड संभाल पाएं. इस बार रायबरेली के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे और राहुल गांधी को बड़े अंतर से हराएंगे. मनजिंदर सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि गांधी परिवार की सीट मानी जाने वाली अमेठी से वहां का कोई भी नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. पंजाब से केएल शर्मा को चुनाव लड़ने के लिए अमेठी लाया गया है.

यह भी पढ़ें :-  वोटर ID में है गलती या लिस्ट से हट गया है नाम, सभी दिक्कतों के निदान के लिए EC ने शुरू किया अभियान

“अगर राहुल रायबरेली भी हारे तो वह भी छोड़ देंगे”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, “गांधी परिवार कभी भी उस सीट पर वापस नहीं जाता जहां से वह हारता है. राहुल गांधी अमेठी हार गए और उन्होंने इसे छोड़ दिया. इस बार अगर वह रायबरेली भी हारे तो वह भी छोड़ देंगे. जैसे बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के आखिरी बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए भी वैसा ही है.”

“कांग्रेस ने आत्मसमर्पण कर दिया”

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ”राहुल जी, आपने कहा था ‘डरो मत’ और अब कह रहे हैं ‘अमेठी से लड़ो मत’. कांग्रेस ने पुष्टि कर दी है कि उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और भाग गए हैं.

“दोनों सीटों पर हारेंगे”

बीजेपी नेता अरविंद धर्मपुरी ने कहा “मुझे लगता है कि 18वीं लोकसभा में राहुल गांधी की कमी खलेगी. वह (वायनाड और रायबरेली) दोनों सीटों पर नहीं जीतेंगे.

ये भी पढ़ें-  Explainer : अमेठी में 25 साल बाद गांधी परिवार से कोई शख्स चुनावी मैदान में नहीं, पार्टी ने केएल शर्मा पर खेला दांव

Video : Rahul Gandhi Raebareli से लड़ेंगे चुनाव, Amethi से KL Sharma होंगे Congress के उम्मीदवार : सूत्र

यह भी पढ़ें :-  छात्र राजनीति से लोकसभा अध्यक्ष बनने तक.... शानदार रहा है ओम बिरला का सफर

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button