देश

"कांग्रेस दमघोंटू और जहरीली हो गई, उसके अच्छे होने की कामना": The Hindkeshariसे मिलिंद देवड़ा

नई दिल्ली :

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा आज कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए. उन्होंने The Hindkeshariसे कहा कि “कांग्रेस की राजनीति घुटन भरी और जहरीली लगने लगी है” और वे उसके अच्छे होने की कामना करते हैं. कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े के इस 47 वर्षीय नेता ने आज पहले भी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा था कि 1968 में उनके पिता कांग्रेस में शामिल हुए थे. उसके बाद से इसमें काफी बदलाव आ गया है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि, उदाहरण के तौर पर, कांग्रेस ने उद्योगपतियों और व्यापारियों के नाम पुकारने में व्यक्तिगत हमलों का सहारा लिया. वही पार्टी जिसने 30 साल पहले आर्थिक सुधारों की शुरुआत की थी, आज एक ऐसी पार्टी है जो उद्योगपतियों, व्यापारियों को गाली दे रही है. व्यापारियों को ‘देश-विरोधी’ कह रही है.” 

The Hindkeshariको दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मिलिंद देवड़ा ने विस्तार से बात की.

उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मुझसे राजनीति के पहले दिन अच्छा बोलने को कहा…यह लोगों के साथ काम करने के बारे में था.”

देवड़ा ने कहा, 1991 में आर्थिक सुधार लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने “कभी भी उद्योगपतियों का नाम नहीं लिया और उन पर हमला नहीं किया.”

उन्होंने कहा, “उन्होंने (मनमोहन सिंह) संस्थानों पर सवाल उठाया. कांग्रेस निजी तौर पर व्यवसायियों पर हमला कर रही है. यह बहुत दुखद है कि एक महान पार्टी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पुकारने के स्तर तक गिर गई है. मेरी 20 साल की राजनीति में मैंने कभी ऐसे बयान नहीं दिए हैं.”  

यह भी पढ़ें :-  पीयूष गोयल : BJP के संकटमोचक और 3 बार राज्यसभा सांसद, पहली बार जमीनी सियासी जंग का करेंगे सामना

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button