देश

कांग्रेस आंबेडकर और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को महत्व नहीं दे रही : PM मोदी

धार:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल ने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में उनकी बहुत कम भूमिका थी. मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर से बेहद नफरत करता है.”

यह भी पढ़ें

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रेय नहीं देना चाहती. उसने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में उनकी बहुत कम भूमिका थी और पंडित नेहरू ने संविधान बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया.’ मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर और संविधान की पीठ में छुरा घोंपा है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मोदी जीवित हैं, छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोशिशों को नाकाम करते रहेंगे.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह अफवाह भी फैला रही है कि अगर मोदी को 400 लोकसभा सीटें मिल गई तो वह संविधान बदल देंगे.

मोदी ने कहा कि वह मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें इसलिए चाहते हैं ताकि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस न ला सके.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को अपने वोट बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए ओबीसी आरक्षण में डाका डालने से रोकने के लिए लोकसभा में 400 सीटें चाहता हूं.”

मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, हमारे पास एनडीए, समर्थित क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय सहित लगभग 400 सीटें थीं. मोदी ने कहा, ‘‘हमने इस नंबर का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए किया.”

यह भी पढ़ें :-  तेलंगाना में चुनाव अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री KCR के वाहन की तलाशी ली : BRS

मोदी ने कहा,‘‘ हमने इन 400 से अधिक सीटों का उपयोग एससी/एसटी आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाने और एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति नियुक्त करने के लिए भी किया है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button