इंस्टाग्राम पर दोस्ती, वायर से गला घोंटा… कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर केस की खुल रही परतें

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में एसआईटी ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. अब इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हिमानी मर्डर केस में अब सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने जिस सचिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो शादीशुदा है. बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल और सचिन दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. सचिन, हिमानी के साथ उसके घर पर रहा था.
चार्जिंग के वायर से हिमानी का गला घोंटा
सचिन मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता है. सूत्रों से पता चला है कि सचिन ने मोबाइल चार्जिंग वायर से हिमानी नरवाल का गला घोंटा. सचिन, हिमानी के साथ उसके घर पर ही था. इसके बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर बैग को ठिकाने लगा दिया. हिमानी नरवाल (20) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. नरवाल कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं.
हिमानी की घरवालों से कब आखिरी बार बात हुई
हिमानी नरवाल की मां सविता ने कहा था, ‘‘आखिरी बार मेरी 27 फरवरी को हिमानी नरवाल से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि वह एक पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद आने लगा.” सविता ने कहा, ‘‘जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.”
आरोपी को पुलिस ने कैसे दबोचा
पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले ये पता किया कि हिमानी नरवाल के करीबी कौन थे. उसने आखिरी बार किससे बात की थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला की हिमानी आरोपी के संपर्क में थी. हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. सूटकेस को कुछ राहगीरों ने देखा, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया. हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए रविवार को एसआईटी का गठन किया था.