आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता महताब खान राजा
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से महज दो दिन पहले जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस नेता महताब खान राजा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि महताब खान राजनीति के साथ-साथ संगीत जगत का भी बड़ा नाम हैं. वह दिल्ली घराने से ताल्लुकात रखते हैं. बता दें कि उन्होंने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
मनीष सिसोदिया ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अरविंद केजरीवाल जी की “काम की राजनीति” से प्रभावित होकर जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष महताब खान राजा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. उनका AAP परिवार में हार्दिक स्वागत है!”
अरविंद केजरीवाल जी की “काम की राजनीति” से प्रभावित होकर जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष महताब खान राजा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनका AAP परिवार में हार्दिक स्वागत है!#MS4Jangpura pic.twitter.com/nSH0akSqqc
— Manish Sisodia (@msisodia) February 3, 2025
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी.