कांग्रेस सांसद गोगोई की ब्रिटिश पत्नी से जुड़े हैं तार? कौन हैं पाकिस्तानी अली तौकीर शेख

- गौरव गोगोई ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें 2026 के असम चुनावों से पहले बदनाम करने के अभियान का हिस्सा बताया है.
- गोगोई ने अपनी पत्नी के आईएसआई से संबंध होने के आरोप को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये दावे राजनीति से प्रेरित हैं.
- गौरव गोगोई ने कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास करने का प्रयास किया जा रहा है, वह इस पर उचित कानूनी कदम उठाएंगे.गोगोई ने शनिवार को अपनी पत्नी को असमिया में एक पत्र लिखा, जिसे उन्होंने फेसबुक पर साझा किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ‘‘सत्य की जीत होगी.
कौन हैं अली तौकीर शेख?
पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख एक समय गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का ‘बॉस’ रह चुका है. दरअसल, अली तौकीर शेख, जल और जलवायु परिवर्तन मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं. वह लीड (LEAD) संस्था के संस्थापक निदेशक और पूर्व मुख्य कार्यकारी हैं. इस संस्था का उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना है. यह एनजीओ पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों में काम कर रही है. अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है. इसके अलावा अली तौकीर शेख पाकिस्तान के योजना आयोग के स्थायी सलाहकार हैं. बीजेपी का आरोप है कि अली तौकीर शेख के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से भी संबंध हैं.