देश

कांग्रेस ने कभी राम मंदिर का विरोध नहीं किया: दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि विध्वंस उनकी चाल एवं चरित्र में है. (फाइल)

खास बातें

  • दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भाजपा, RSS और विहिप पर हमला बोला
  • सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया
  • उन्‍होंने कहा कि BJP, VHP और संघ को मंदिर निर्माण नहीं, मस्जिद गिरानी थी

भोपाल:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराने के पीछे भाजपा, आरएसएस और विहिप की मंशा उस स्थान पर मंदिर बनाने की नहीं, बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने की रही. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि कांग्रेस ने कभी भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध नहीं किया. उन्होंने नए मंदिर के स्थान पर सवाल उठाया जहां 22 जनवरी को मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह होगा.

यह भी पढ़ें

सिंह ने कहा, “(कांग्रेस ने) केवल विवादित भूमि पर (मंदिर के) निर्माण के लिए अदालत के फैसले तक इंतजार करने को कहा. गैर विवादित जमीन पर भूमि पूजन राजीव जी (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी) के समय हुआ था. (पूर्व प्रधानमंत्री पीवी) नरसिम्हा राव जी ने भी राम मंदिर के निर्माण के लिए गैर-विवादित भूमि का अधिग्रहण किया था.”

राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा, ‘‘ लेकिन भाजपा, विहिप और संघ को मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि मस्जिद गिराना था, क्योंकि जब तक मस्जिद नहीं गिरती तब तक मुद्दा हिंदू-मुसलमान का नहीं बनता. विध्वंस उनकी चाल एवं चरित्र में है. अशांति फैला कर राजनीतिक लाभ लेना उनकी रणनीति है.”

यह भी पढ़ें :-  सेटिंगबाज फूफा तो गजब निकला! जरा पढ़ लीजिए NEET केस के चार 'मुन्नाभाइयों' का कबूलनामा

भाजपा ने सिंह को ‘राम द्रोही’ करार दिया

संपर्क करने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सिंह को ‘राम द्रोही’ करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी सनातन धर्म के खिलाफ है.

राम को ”काल्पनिक” व्यक्ति बताया था : चतुर्वेदी 

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में भगवान राम को ”काल्पनिक” व्यक्ति बताया था. चतुर्वेदी ने पूछा कि सिंह को स्पष्ट करना चाहिए कि वह कब तक ‘सनातन धर्म विरोधी और राम द्रोही’ बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें :

* ‘स्टार्टअप इंडिया’ प्रधानमंत्री के लिए प्रचार पाने का साधन बना: मल्लिकार्जुन खरगे

* Explainer : मोदी का ‘MY प्लान’ लाएगा रंग? 400 के पार के लिए BJP का बनेगा सहारा?

* आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, वाईएस शर्मिला को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button