देश

कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ के नतीजों की समीक्षा , लोकसभा चुनाव में मजबूती से उतरने पर जोर

बैठक के बाद सैलजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये बात ज़रूर है कि हम चुनाव हारे, लेकिन साथ में मैं ये भी कहूंगी कि कोई भी सर्वे… चाहे राष्ट्रीय मीडिया का हो या क्षेत्रीय मीडिया का हो… कोई भी एजेंसी हो, हर एक ने ये कहा था कि छत्तीसगढ़ में हम चुनाव जीतने जा रहे हैं और शायद किसी हद तक आप सही साबित भी हुए, क्‍योंकि हमारा वोट प्रतिशत विशेष कम नहीं हुआ. यह कोई छोटी बात नहीं होती.”

उन्होंने कहा कि पांच साल सरकार में रहने के बाद मत-प्रतिशत बरकरार रहना एक बहुत बड़ी बात होती है, बहुत बड़ी उपलब्धि होती है.

सैलजा ने कहा, ‘‘हमारी भरोसे की सरकार रही, हमने लोगों का भरोसा भी जीता. चुनाव हम हारे, सरकार हम नहीं बना पाए. हम निराश तो हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए. कारण कई हैं, उनकी हम विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं. सभी साथियों ने मिलकर हमारे शीर्ष नेताओं को ये विश्‍वास दिलाया है कि बेशक हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन लोगों का विश्‍वास हमने खोया नहीं है और लोगों ने अभी भी हमारा साथ दिया है.”

उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव आ रहा है, सभी साथियों ने विश्‍वास दिलाया है कि हम आगे मिलकर फिर से चुनाव लड़ेंगे—.”

सैलजा ने कहा कि जो कमियां रही हैं, उनको दूर कर नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ विश्वास को मजबूत करें.

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह से कुछ क्षेत्रों में थोड़ी कमजोरी रही और किसी जगह हमको बहुत ज्‍यादा समर्थन मिला… किसान ने, ग़रीब ने हमारा साथ दिया है. अब हमारे नेतागण और कार्यकर्ता हर जगह, हर कोने में जाएंगे और फिर से लोगों का और ज्‍यादा विश्‍वास जीतेंगे और लोकसभा में हम ज्‍यादा से ज्‍यादा सीट जीतकर आएंगे.”

यह भी पढ़ें :-  UP: लोकसभा चुनाव से पहले सपा, बसपा, कांग्रेस और RLD के कई नेता भाजपा में हुए शामिल

हालिया चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीट पर जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीट हासिल करके पांच साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसकी होगी ताजपोशी? आखिर कब खत्म होगा CM का सस्पेंस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button