UP में कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, पार्टी की जिला-शहर और ब्लॉक कमेटियों को किया भंग
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की प्रदेश, ज़िला, शहर और ब्लॉक कमिटियों को भंग करने का ऐलान किया है. अगामी विधानसभा चुनाव में संगठनात्मक बदलाव को लेकर यह फैसला लिया गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी इस आदेश के बाद पुराने पदाधिकारी, कार्यकारी समिति के सदस्य अब इन पदों पर नहीं रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कमेटी, जिला, शहर एवं ब्लाक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है.
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटें 2027 में विधानसभा चुनाव होगा. पार्टी की ओर से नए लोगों को जिम्मेदारी देते की बात कही जा रही है. हालांकि, अभी अधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.