दुनिया

भारत में Grok चैटबॉट पर मचा विवाद, उधर मालिक एलन मस्क का आया पहला रिएक्शन, खुद देखिए

भारत में Grok चैटबॉट पर मचे विवाद के बीच एलन मस्क का आया पहला रिएक्शन

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक (Grok) को लेकर जारी विवाद पर इसके मालिक एलन मस्क का पहला रिएक्शन आ गया है. ऐसा लगता है मानो भारत में ग्रोक (Grok) ओवरटाइम कर रहा है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के इस AI चैटबॉट से भारत के लोग इसके ऐप और एक्स (पहले ट्विटर) पर एक से बढ़कर एक सवाल पूछ रहे हैं और यह जवाब दिए जा रहा है. जवाब भी ऐसा कि भारत में इसपर बवाल मचा हुआ है. हिंदी में सवाल पूछो तो हिंदी में जवाब, इंग्लिश में पूछो तो इंग्लिश में. कई बार तो बिना किसी फिल्टर के ऐसे जवाब जिसे कई लोग सभ्य नहीं मानते.

एलन मस्क ने क्या कहा?
भारत में विवाद के बीच बीबीसी ने इसपर एक रिपोर्ट छापी है जिसका शिर्षक है “एलन मस्क का ग्रोक भारत में तूफान क्यों ला रहा है.” (“Why Elon Musk’s Grok is kicking up a storm in India.”)

इस रिपोर्ट पर ही ग्रोक को डिजाइन करने वाली कंपनी xAI के मालिक एलन मस्क ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक्स पर शेयर इस बीबीसी की रिपोर्ट पर एक इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दी. रिपोर्ट शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर हंसने वाला इमोटिकॉन (इमोजी) पोस्ट किया. उनकी पोस्ट को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा और अब रिपोर्ट लिखे जाने तक उसे 32 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

Grok पर क्यों मचा है बवाल?

इस साल फरवरी में, एलन मस्क की कंपनी xAI ने घोषणा की कि उसका लेटेस्ट ग्रोक 3 AI चैटबॉट सबके लिए फ्री होगा. तब से यह अपने जवाबों के लिए खबरों में है. यह एक ऐप के साथ-साथ एक्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. भारत में लोग इससे एक से बढ़कर एक सवाल पूछ रहे हैं. कभी राजनीतिक रूप से विवादित सवाल तो कभी सामाजिक संरचना को. ग्रोक उन सवालों पर बिना किसी फिल्टर के जवाब दे रहा जो कई लोगों के लिए विवादित है.

यह भी पढ़ें :-  पैड, पानी और प्राइवेसी... जंग से जूझ रहे गाजा में महिलाओं की बदतर हालत, पीरियड्स रोकने के लिए खा रहीं दवा

लोगों को पता चल गया कि ग्रोक का नेचर बिना फिल्टर वाला है और इसके बाद से उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक, राजनीतिक सवालों की लहर भी शुरू कर दीं. जैसे ही ग्रोक को लेकर विवाद बढ़ा, इसके सनसनीखेज जवाबों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सरकारी सूत्रों ने The Hindkeshariको यह बताया है कि ग्रोक के जवाबों को लेकर सरकार की तरफ से एक्स को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क परेशान! इधर लोग टेस्ला कार बेच रहे तो उधर स्टॉक धड़ाम- ट्रंप से दोस्ती महंगी पड़ी?



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button