दुनिया

COP28 शिखर सम्मेलन प्रगति कर रहा है, लेकिन 'पर्याप्त तेजी से नहीं' : सुल्तान अल जाबेर

दुबई:

COP28 के अध्यक्ष ने जलवायु शिखर सम्मेलन की प्रगति को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि जलवायु शिखर सम्मेलन प्रगति कर रहा है लेकिन “पर्याप्त तेजी से नहीं”, साथ ही उन्होंने सभी देशों से अपने स्वार्थ को अलग रखने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें

दुबई में शिखर सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे अमीराती ऑयल प्रमुख सुल्तान अल जाबेर (Sultan Al Jaber) ने देर रात के सेशन में कहा कि हम प्रगति कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त तेजी से नहीं और पर्याप्त संतोषजनक नहीं. जाबेर ने वार्ताकारों के लिए किसी समझौते पर पहुंचने के लिए सीओपी28 की आधिकारिक समाप्ति यानी मंगलवार की समयसीमा तय कर रखी है.

ये भी पढ़ें- “तकनीकी बदलाव किया जा रहा है”: हमास से संबंधित लोकसभा में पूछे गए प्रश्न पर विदेश मंत्रालय

लेकिन हरित विचारधारा वाले देशों द्वारा जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से बंद करने के आह्वान पर बातचीत विशेष रूप से तनावपूर्ण है, जिसमें OPEC ऑयल कार्टेल और इसके सदस्य सऊदी अरब विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं.

जाबेर ने, अपनी तेल पृष्ठभूमि के बावजूद, कहा है कि तेल, गैस और कोयले से दूर जाना “अनिवार्य” है, भले ही उन्होंने तीव्र परिवर्तन का समर्थन नहीं किया हो. जाबेर ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम अपने हित को छोड़कर सामान्य हित में काम करें.” उन्होंने कहा, “अब आम जमीन खोजने के लिए अधिकतम लचीलापन दिखाने का समय है. अब गियर बदलने और आम सहमति बनाने का समय है.”

ये भी पढ़ें- “मैंने ऐसा कोई हस्ताक्षर कहीं नहीं किया…”, हमास को आतंकी संगठन ना मानने को लेकर बोलीं मीनाक्षी लेखी

यह भी पढ़ें :-  गाजा में अकाल जैसे हालात, 5 लाख से ज्यादा लोग भुखमरी से सिर्फ 'एक कदम दूर': UN की चेतावनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button