देश

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच

सलमान खान ( फाइल फोटो )

सलमान खान(Salman Khan) के घर के बाहर रविवार सुबह गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर चुकी है. अब खबर आ रही है कि ये मामला क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को सौंप दिया गया है. हालांकि सुबह से ही क्राइम ब्रांच भी समानांतर जांच कर रही थी, लेकिन अब केस अधिकृत तौर पर ये केस क्राइम ब्रांच के पास चला गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने फायरिंग करते समय जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसका रजिस्ट्रेशन पनवेल का है.

यह भी पढ़ें

पुलिस बाइक मालिक की जानकारी निकाल रही है. पुलिस को शक है कि बाइक चोरी की भी हो सकती है. सलमान खान का फार्म हाउस भी पनवेल में है. दोनों आरोपियों ने बाइक को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ दिया था. जिसके बाद वो ऑटो या किसी और पब्लिक वाहन से पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) गए. वहां से दोनों ने लोकल ट्रेन पकड़ी और अंधेरी की तरफ गए. पुलिस को शक है कि दोनो मुंबई शहर के बाहर जा चुके हैं. लेकिन सड़क के रास्ते गए या ट्रेन से ये अभी साफ नही हुआ है.

सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग से ऐसे में एक बार फिर यही सवाल उठ रहा है कि आखिर सलमान खान को किससे सबसे अधिक खतरा है. दरअसल काफी दिनों से सलमान खान को बिश्नोई गैंग से काफी खतरा बताया जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा के वॉन्टिड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए. इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं.

यह भी पढ़ें :-  ओडिशा में कोलकाता जा रही बस के पुल से गिरने पर 5 की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में दोमंजिला मकान की छत गिरने से एक की मौत, 12 लोग मलबे से निकाले गए

ये भी पढ़ें : चुनावी रैली के दौरान पथराव में बाल-बाल बचे पवन कल्याण

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button