जनसंपर्क छत्तीसगढ़

Crime News- ⁠दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में ठगी: दो महिलाओं ने नकली जेवर देकर उड़ाए असली गहने और कैश, पूरी वारदात CCTV में कैद…

उरला: उरला मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स के मालिक शांतिलाल जैन के साथ दो अज्ञात महिलाओं ने नकली सोना देकर 4 लाख 8 हजार 60 रुपये की धोखाधड़ी की. घटना 28 अप्रैल 2025 की शाम 5:50 बजे की है, जब दोनों महिलाएं दुकान पर ग्राहक बनकर आईं और सोने के आभूषण खरीदने की बात कही.

शांतिलाल जैन के अनुसार, महिलाओं ने 47 ग्राम वजन के सोने के आभूषण, जिसमें एक हार, एक चैन, दो मंगलसूत्र और तीन जोड़ी इयररिंग्स शामिल थे, चुने, जिनकी कीमत 4 लाख 60 रुपये थी. इसके बदले उन्होंने 69 ग्राम का पुराना सोना देने की बात कही. जैन ने उनके सोने के बदले आभूषण और 80 हजार रुपये नकद दिए. महिलाओं के जाने के बाद जब जैन ने उनके दिए सोने की जांच की, तो उसमें मात्र 2% सोने की मात्रा पाई गई, जो नकली निकला.

इस धोखाधड़ी से जैन को 47 ग्राम असली सोने के आभूषण और 80 हजार रुपये नकद का नुकसान हुआ. शांतिलाल जैन ने उरला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात महिलाओं की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button