देश

CRPF का इंस्पेक्टर J&K के उधमपुर में शहीद, सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर


नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kasmir) के उधमपुर जिले में सोमवार को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) के एक अधिकारी शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक गश्‍ती दल पर फायरिंग की थी. इस दौरान सीआरपीएफ के इंस्‍पेक्‍टर शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप पर गोलीबारी की.

अधिकारियों ने बताया कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की 187वीं बटालियन के इंस्‍पेक्‍टर को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. 

घटनास्‍थल पर अतिरिक्‍त बल भेजा गया 

अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. 

यह हमला उस इलाके में हुआ है, जो कई सालों तक कश्‍मीर की तुलना में अपेक्षाकृत शांत रहा है. पिछले कुछ वक्‍त में आतंकवादियों की गतिविधियों में तेजी आई है. खासकर पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में जहां पर काफी घने जंगल और खड़ी पहाड़ियां हैं. 

बढ़ते आतंकी हमलों पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक 

पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश में लगातार मुठभेड़ों और घात लगाकर किए गए हमलों के बाद बढ़ते आतंकी हमलों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. दिल्ली के साउथ ब्लॉक में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ बैठक हुई थी. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली के स्कूल को फिर बम से उड़ाने की धमकी... पुलिस कमिश्नर को आया मेल

राजमार्गों को निशाना बना सकते हैं आतंकी 

हालिया खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर की जीवन रेखा कहे जाने वाले राजमार्गों को निशाना बना सकते हैं. केंद्र ने राजमार्गों और आसपास के इलाकों में गश्त के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ के और अधिक जवानों को तैनात करने का फैसला किया. 

ये भी पढ़ें :

* चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका, J&K के पूर्व मंत्री ने छोड़ा साथ; करेंगे ‘घर वापसी’
* जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीख आने के बाद क्या पाकिस्तान की परेशानी बढ़ने वाली है?
* ‘देर आए, दुरुस्त आए…’, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान पर बोले उमर अब्दुल्ला


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button