देश
हैवानियत! पत्नी को हुई चाय देने में देरी तो पति ने तलवार से कर दी हत्या

यूपी में शख्स ने पत्नी की तलवार से काटकर कर दी हत्या
नई दिल्ली:
गाजियाबाद से इंसानीयत को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलवार से काट डाला क्योंकि उसने चाय देने में देरी की थी. घटना गाजियाबाद के मोदीनगर भोजपुर थाने की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक महिला पर कई बार वार किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की मौत कई बार हमला किए जाने के बाद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.