देश

Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें

भुवनेश्वर:

ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के बाद चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो जाने के बाद तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम तेज कर दिया है. जानकारी के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ अब विकराल रूप ले चुका है और तेज रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. ओडिशा के 14 जिलों के संवेदनशील इलाकों में 288 बचाव दल तैनात किए हैं.

  1. आईएमडी के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ का ‘बाहरी बैंड’ केंद्रपाड़ा और भद्रक जिले में तट से टकरा चुका है. बता दें कि बादलों और गरज के साथ आने वाले तूफानों की बाहरी घुमावदार पट्टियों को ‘बाहरी बैंड’ कहते हैं. ये पट्टियां घुमावदार तरीके से तूफान के केंद्र से दूर होती जाती हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होती है.
  2. कहां पहले दस्तक देगा तूफान: स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा.
  3. जानिए IMD का ताजा बुलेटिन : IMD के ताजा बुलेटिन में बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, जाजपुर और कटक में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (7 सेंटीमीटर और 11 सेंटीमीटर के बीच) होने की भविष्यवाणी की गई है.
  4. चक्रवात के टकराने से पहले कितना प्रभाव: मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के टकराने से ठीक पहले भद्रक, बालासोर और केंद्रपाड़ा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और तूफान के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
  5. चक्रवात के टकराने के बाद होगी भारी बारिश: चक्रवात के टकराने के बाद इन तीन जिलों को बेहद भारी बारिश के साथ ही 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली अत्यधिक तीव्र हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
  6. ट्रेनों के परिचालन को लेकर क्या है अपडेट: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर सियालदह स्टेशन से बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक किसी स्थानीय ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा. पश्चिम बंगाल के छह जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद, कोलकाता और हावड़ा को सेवाएं देने वाले सियालदह मंडल में ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया गया है.
  7. रेलने ने 198 ट्रेनों को किया रद्द: दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चक्रवात के मद्देनजर उसके क्षेत्र से चलने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. पूर्वी रेलवे ने भी मंगलवार को अपने क्षेत्र से गुजरने वाली करीब 198 ट्रेन रद्द कर दी थीं.
  8. राहत-बचाव को लेकर क्या है तैयारी: राज्य सरकार ने एनडीआरएफ) की 19 टीम, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल की 51 टीम और अग्निशमन सेवा की 178 टीम तैनात की हैं. इसके अलावा प्रभावित जिलों में 40 अतिरिक्त टीम भी तैनात की गई हैं.
  9. 7-11 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना: आईएमडी ने चेतावनी दी है कि चक्रवात ‘दाना’ से ओडिशा में भारी बारिश होगी. 23 अक्टूबर की शाम से बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और खोरधा के कुछ इलाकों में 7-11 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है.
  10. गर्भवती महिलाओं को लेकर क्या है सरकार की तैयारी: भुवनेश्वर में प्रशासन ने राहत केंद्रों और चक्रवात आश्रयों में खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाओं, पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की है. राज्य सरकार ने करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने 8,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं की भी पहचान की है, जिन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. चक्रवात के बाद बिजली की त्वरित बहाली के लिए प्रभावित जिलों में करीब 700 इलेक्ट्रिकल गैंगमैन तैनाती के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी, सपा की मुश्किलें बढ़ा सकती है चंद्रशेखर की पार्टी
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button