देश

Cyclone Michaung Live Updates: आंध्र प्रदेश के तट से कुछ देर में टकरा सकता है मिगजॉम, कई इलाकों में तेज बरसात

 बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान मिगजॉम थोड़ी देर में आंध प्रदेश के बापटला में तट से टकराएगा. आंध प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज़ बरसात जारी है. माना जा रहा है तूफ़ान गुज़रने के दौरान 110 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों और पुडुचेरी  में बारिश का क़हर जारी है. अभी तक तूफ़ान से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. बारिश के साथ सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं भी चल रही हैं, जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, लेकिन हालात ठीक हो रहे हैं, चेन्नई में वापस से एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.

बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट के बीच तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लू, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. चक्रवात मिगजॉम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.  NDRF की 21 टीमों को तैनात किया गया है. बता दें कि मिगजॉम के मंगलवार तक नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्रप्रदेश के तट से टकराने की आशंका है. इस दौरान 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Live Updates:

Cyclone Michaung Live News: चेन्नई में बारिश रुकने के बाद एयरफील्ड एरिया खोला गया
चेन्नई में बारिश रुकने के बाद यहां के हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र (एयरफील्ड एरिया) मंगलवार सुबह नौ बजे से खोल दिया गया और एयरलाइनों और अन्य हितधारकों को विमान के संचालन की योजना बनाने के लिए सूचित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने कहा कि बारिश थम गई है और चेन्नई हवाई अड्डा क्षेत्र में जलस्तर कम हो गया है. उन्होंने कहा कि रनवे या टैक्सीवे पर जलजमाव नहीं है तथा अन्य जगहों से कीचड़ व गंदगी को साफ किया जा रहा है. हवाईअड्डे पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए प्रस्थान यानी विमानों की रवानगी वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जाएगी.उन्होंने कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे पर 21 विमान रुके हैं तथा टर्मिनलों के अंदर लगभग 1500 यात्री हैं.हवाई अड्डे के विभिन्न आउटलेट में पर्याप्त मात्रा में भोजन तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध है.बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ की वजह से सोमवार को चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे यहां के हवाई अड्डे के लिए हवाई सेवाएं बंद कर दी गईं.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?

Cyclone Michaung Live: मिगजॉम साइक्लोन के चलते आज सुबह तमिलनाडु में हुई भारी बारिश

Cyclone Michaung Live Updates: अगले तीन घंटे में तट को पार करेगा मिगजॉम चक्रवात , अलर्ट जारी

मिगजॉम चक्रवात अगले तीन घंटे यानी 1 से 2 बजे के दौरान तट को पार करेगा.हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसी रफ्तार पर ये हिट करेगा. पिछले 24 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु में हेवी रेनफॉल हुआ है. इसके साथ ही साउथ कोस्टल आंध्रप्रदेश में भी हेवी रेनफॉल दर्ज किया गया है.तमिलनाडु में आज ज़्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है, कोई रेड अलर्ट भी नहीं है. कोस्टल आंध्रा के सभी जिलों को लेकर रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है. आंध्र प्रदेश में स्ट्रक्चरल डैमेज की आशंका है. टाइडल वेव 1 से 1.5 m का अनुमानित है. वहीं,लो लाइन एरिया में बाढ़ का अनुमान है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button