देश

नैनीताल के प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर में घूमता दिखा खतरनाक गुलदार, CCTV में कैद हुई घटना

मंदिर में चहलकदमी करता दिखा गुलदार…

नैनीताल (Nainital) के प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर ( Ghorakhal Golu Devta Temple) में गुलदार चहलकदमी करता हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गुलदार मंदिर परिसर में गोल्ज्यू देवता के मंदिर से गुजरता हुआ बाहर जा रहा है. ये वीडियो 29 जनवरी सवेरे 3.44 का है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि गुलदार थोड़ी देर रुका और फिर मंदिर परिसर से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बाहर चला गया. वैसे, इन दिनों पहाड़ी इलाकों के रिहायशी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है.    

जानें ये मंदिर क्यों है प्रसिद्ध

यह भी पढ़ें

बता दें कि गोल्ज्यू को यहां न्याय का देवता माना जाता है. इनके मंदिर में अर्जी लगाई जाती है. लोग अपनी मन्नतें कागज पर लिखकर एक स्थान पर टांग देते हैं. बताया जाता है कि गोल्ज्यू देवता इन्हीं मन्नतों के जरिए लोगों की पुकार सुनते हैं. मन्नत पूरी होने के बाद लोग यहां घंटियां टांग कर जाते हैं. इस मंदिर में कई हजार घंटियां टंगी हुई हैं, जो इस मंदिर का अलग ही आकर्षण है. इस मंदिर के अंदर सफेद घोड़े पर पगड़ी पहने गोलू देवता की मूर्ति है. उनके हाथों में धनुष बाण भी है.

पिछले साल 13 दिन में गुलदार ने बनाया था 3 महिलाओं को शिकार

भीमताल में पिछले साल दिसंबर में गुलदार ने 13 दिनों में तीन महिलाओं की हत्या कर दी थी. इन्ही में से एक युवती (निकिता) खेत में शाम को घास काटने के लिए गई थी, तभी वहां शिकार की फिराक में बैठे गुलदार ने युवती पर हमला कर दिया और बाल खींचकर करीब आधे किलोमीटर तक ले गया. पिता समेत रिश्तेदार पीछे-पीछे भागे मगर कोई युवती की जान नहीं बचा पाया. जब तक अन्य लोग पहुंचे तब तक गुलदार युवती के गले में दांत गाड़ चुका था. युवती तीन भाई बहनों में से दूसरे नंबर पर थी. लोगों ने इसके लिए वन विभाग को दोषी ठहराया कि उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त करवाई होती और पिंजरा लगाने की मांग पर कार्रवाई की होती तो ये नहीं होता. 

यह भी पढ़ें :-  कानपुर देहात दोहरा हत्याकांड: SHO समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, पांच और आरोपी गिरफ्तार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button